दिल्ली में दंगे भड़काने के आरोपों में गिरफ्तार आप पार्टी से निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन के घर के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले है। सीसीटीवी जनवरी माह से बंद पड़े थे। इसका खुलासा फारेंसिक रिपोर्ट से निकलकर सामने आया है।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दंगों के मामलों की जांच कर रही एसआईटी को करीब ढाई हजार वीडियो दी है। इन वीडियों से ताहिर हुसैन समेत अन्य उपद्रवियों के खिलाफ सबूत मिल सकते है। एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि ताहिर हुसैन के घर में लगे सीसीटीवी कैमरोें के चारो डीवीआर को जब्त किया था।
जिसके बाद इन डीवीआर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। एसआई को अनौपचारिक रूप से डीवीआर की फारेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। इन रिपोर्ट में बताया गया कि निगम पार्षद के घर लगे सीसीटीवी कैमरे जनवरी माह से बंद पड़े थे।