1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. एक्सप्रेसवे खुला, अब मेरठ से गाजियाबाद 30 मिनट में, DELHI 45 मिनट में

एक्सप्रेसवे खुला, अब मेरठ से गाजियाबाद 30 मिनट में, DELHI 45 मिनट में

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्सप्रेसवे खुला, अब मेरठ से गाजियाबाद 30 मिनट में, DELHI 45 मिनट में

रिपोर्ट – माया सिंह

दिल्ली :  दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली  एक्सप्रेस – वे के जरिय फर्राटा भरने का जो इंतजार कर रहे थे , वो घड़ी अब आ गई है ।  केन्द्र सरकार ने आज यानि गुरूवार से आम जनता के लिये खोल दिया है । जितने भी बैरिकोड के जरिये रास्ते बंद किये गये थे , अब सारे खोल दिये गये हैं ।

ख़ास बात यह है कि इस एक्सप्रेस – वे खुलने से दिल्ली और मेरठ के बीच की दूरी तय करने में सिर्फ 45 मिनट लगेगा । बता दें कि दिल्ली मेरठ से करीब 96 किमी दूर है । इससे पहले मेरठ जाने में कम से कम 2.5 घंटे का समय लगता था ।

बात करें गाजियाबाद की तो  गाजियाबाद से मेरठ जाने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा । यहीं नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि, दिल्ली से देहरादून जाने के लिए महज 3 घंटे का समय गाड़ी से लगेगा , जो कि यहां से 210 किमी दूर है । जबकि इससे पहले दिल्ली से देहरादून जाने में करीब 5 घंटे लग जाते थे ।

आइए जानते हैं कि इसके आलावा इस एक्सप्रेस- वे की क्या खासियत है –

  • अब 80 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन
  • एक्सप्रेस वे की हर लेन में 8 से 10 किमी पर लगी डिस्पले में वाहन की स्पीड दिखेगी ।
  • डासना से मेरठ तक एक्सप्रेस वे के चौथे चरण में एक या दो नहीं बल्कि 72 सीसीटीवी लगाए गये हैं ।
  • एक्सप्रेस वे पर लोगों को चढ़ने और उतरने के लिये 5 -5 लेन बनाये गये हैं ।
  • एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ पांच-पांच लेने के टोल बूथ होंगे (सभी में 100 मीटर का अंतर होगा)।
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को कुशलिया में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से इंटरचेंज बनाकर जोड़ा गया है , जिसमें टोल बूथ उपलब्ध हैं।
  • एक्सप्रेस-वे के चौथे चरण में यानि मेरठ से डासना के 32 किमी खंड पर मेरठ के काशी गांव में 19  बूथों का टोल प्लाजा बनाया गया है ।
  • टोल की वसुली आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जाएगी ।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि रात की सफर सुहाना बनाने के लिये एक्सप्रेस वे पर रंग-बिरंगी लाइट  लगाई  गई है  ताकि लंबी दूरी तय करते समय लोग बोर न हो । वहीं फूटपाथ और साईकिल पाथ पर अलग से लाइट की व्यवस्था की गई है ।

जानकारी के लिये बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में पूरा किया गया है। इसके पहले चरण में दिल्ली के निजामुद्दीन सेत से 8.7 किमी यूपी के गेट तक पूरा किया गया । फिर दूसरे चरण में यूपी गेट से लेकर गाजियाबाद के डासना 19.2 किमी तक काम किया गया । इस मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 दिसंबर 2015 को किया था । बताते चलें कि इस हाईवे में कुल 7,855.87 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...