1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Delhi Election 2025: भाजपा के संकल्प पत्र पर केजरीवाल का तंज, बोले- ये सबकी मुफ्त शिक्षा योजना को बंद कर देंगे

Delhi Election 2025: भाजपा के संकल्प पत्र पर केजरीवाल का तंज, बोले- ये सबकी मुफ्त शिक्षा योजना को बंद कर देंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भा.ज.पा. द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, "दिल्ली में हमने शिक्षा मुफ्त कर दी है और 18 लाख बच्चों के लिए बेहतरीन शिक्षा का इंतजाम किया गया है।

By: Rekha 
Updated:
Delhi Election 2025: भाजपा के संकल्प पत्र पर केजरीवाल का तंज, बोले- ये सबकी मुफ्त शिक्षा योजना को बंद कर देंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भा.ज.पा. द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, “दिल्ली में हमने शिक्षा मुफ्त कर दी है और 18 लाख बच्चों के लिए बेहतरीन शिक्षा का इंतजाम किया गया है। अगर ये लोग (भा.ज.पा.) आ गए तो मुफ्त शिक्षा बंद हो जाएगी।”

मुफ्त शिक्षा को लेकर केजरीवाल की चेतावनी

केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में यह साफ तौर पर लिखा गया है कि दिल्ली के स्कूलों में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “इसमें लिखा है कि सरकारी संस्थाओं में जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि अब सभी को मुफ्त शिक्षा नहीं मिलेगी, बल्कि जरूरतमंदों को ही मिलेगी। इसका असर यह होगा कि लोग अब नेताओं के घरों के चक्कर लगाएंगे ताकि अपनी शिक्षा की व्यवस्था कर सकें।”

चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवारों का संघर्ष

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब 699 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। इस समय सबसे बड़ी जंग नई दिल्ली सीट पर लड़ी जाएगी, जहां 23 सियासी सूरमा मैदान में हैं। इसके अलावा, कस्तूरबा नगर और पटेल नगर सीटों से भी पांच-पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...