राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना का कहर का नाम थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। बारिश के मौसम में पनपने वाली यह बीमारी सितंबर के अंत से शुरू होती और इसका प्रकोप नवंबर तक रहता है।
इससे बचने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान की शुरुआत की थी।उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिलकर डेंगू को हराया था। इस बार भी हमें मिलकर डेंगू को हराना है।
केजरीवाल ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, आरब्डल्यूए समेत दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों से ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
रविवार को डेंगू से निपटने और रोकथाम के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम ने अपने आवास पर उन जगहों की जांच की, जहां साफ पानी जमा हो सकता है। घर के जिन गमलों में पानी था, उसे साफ किया।
उन्होंने कहा कि सितंबर का पहला हफ्ता है और इस वक्त हम सब लोग जानते हैं कि डेंगू के मच्छर कितने ज्यादा पैदा होने शुरू हो जाते हैं. अपने को, अपने परिवार को और दिल्ली को डेंगू से बचाना है।’
उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चौथे रविवार को 10 मिनट निकालकर मैंने फिर से घर पर इकट्ठा हुए साफ पानी को बदला। इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार एवं पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है।
डेंगू के खिलाफ़ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चौथे रविवार को 10 मिनट निकालकर मैंने फिर से घर पर इकट्ठा हुए साफ़ पानी को बदला, इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार एंव पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है।#10Hafte10Baje10Minute
हर रविवार, डेंगू पर वार pic.twitter.com/9vK9mWBKAY— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2020
जिसके बाद केजरीवाल ने दुर्गेश पाठक के ट्वीट का रीट्वीट किया दिल्ली जीतेगी, डेंगू हारेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का संकल्प – पिछली बार की तरह इस बार भी डेंगू को हराएंगे। सभी दिल्ली वाले इस मुहिम में हिस्सा ले|
दिल्ली जीतेगी, डेंगू हारेगा।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी
का संकल्प – पिछली बार की तरह इस बार भी डेंगू को हराएंगे।सभी दिल्ली वाले इस मुहिम में हिस्सा ले #10Hafte10Baje10Minute pic.twitter.com/2Srp6Mu0fq
— Durgesh Pathak (@ipathak25) September 27, 2020
राजकुमारी ढिल्लों के ट्वीट को रीट्वीट करतये हुए अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट शेयर किया जिसमे लिखा था माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के डेंगू के ख़िलाफ़ महाअभियान का आज चौथा रविवार है।इस कड़ी में मेरी सभी RWAs से अपील है कि वे अपनी कालोनी के सभी लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील करें।
माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ji के डेंगू के ख़िलाफ़ महाअभियान का आज चौथा रविवार है।
इस कड़ी में मेरी सभी RWAs से अपील है कि वे अपनी कालोनी के सभी लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील करें।#10Hafte10Baje10Minute pic.twitter.com/CdX3iMAUE8— Rajkumari Dhillon (@Rajkumari_AAP) September 27, 2020
अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट और किया जिसमे उन्होंने लिखा अरविन्द केजरीवाल जिस शुभ काम में घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद और साथ मिलता है वो काम ज़रूर सफल होता है। दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का ये परिवार इस बार भी डेंगू को जरूर हराएगा।
जिस शुभ काम में घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद और साथ मिलता है वो काम ज़रूर सफल होता है। दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का ये परिवार इस बार भी डेंगू को जरूर हराएगा। https://t.co/AtjD0uNJlM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2020
अभियान में दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी विधायकों का कहना है कि इस अभियान का पिछले साल काफी असर देखने को मिला था और डेंगू के मामलों में काफी गिरावट आई थी। इस बार भी क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाएंगे और डेंगू से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होने दिया जाएगा।