1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन हराया, प्वाइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर

दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन हराया, प्वाइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन हराया, प्वाइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना पाई और दिल्ली ने 13 रन से जीत हासिल की।

Image

पहली इनिंग में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर पृथ्वी शॉ पहली पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। जोफ्रा ऑर्चर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और वो गोल्डन डक का शिकार हुए। अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भी जोफ्रा आर्चर ने चलता किया। दिल्ली को तीसरा झटका शिखर धवन के तौर पर लगा। उन्होंने 57 रन की पारी खेली। श्रेयस गोपाल ने उन्हें आउट किया।

Image

डीसी को चौथा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के तौर पर लगा  और उन्होंने 53 रनों की पारी खेली। कार्तिक त्यागी को उनका विकेट मिला। पांचवा झटका मार्कस स्टोइनिस के तौर पर लगा। उन्होंने 18 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने उनको चलता किया। आखिरी ओवर में दो विकेट गिरे। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने एलेक्स कैरी 14 ओर अक्षर पटेल 7 को आउट किया। रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नॉट आउट रहे।

जोस बटलर ने 9 गेंदों पर तेज 22 रन बनाए और एनरिक नोर्त्जे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। स्टीव स्मिथ  ने सिर्फ एक रन बनाया और वो आर अश्विन की गेंद पर वो अपना कैच उन्हें ही थमा बैठे।

Image

बेन स्टोक्स ने अच्छी पारी खेली और 41 रन बनाकर पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए। संजू सैमसन 25 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रेयान पराग एक रन बनाकर उथप्पा के साथ हुई तालमेल में कमी की वजह से रन आउट हो गए।

Image

रॉबिन उथप्पा ने 32 रन की पारी खेली और आइपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने वाले नॉर्त्जे की गेंद पर वो बोल्ड हो गए। जोफ्रा आर्चर एक बनाकर रबादा की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट हुए। श्रेयस गोपाल के रूप में राजस्थान का आठवां विकेट गिरा। उनको देशपांडे ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...