रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है । हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक पोस्ट साझा किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं । दरअसल, दीपिका पादुकोण ने ‘पावरी’ मीम में भाग लिया है । दीपिका ने इंस्टाग्राम पर खुद की बचपन की फोटो के साथ ‘पॉवरी हो रही है’ मीम साझा किया है ।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने खुद की बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह हम हैं, यह हमारा घोड़ा है और ये हमारी पावरी हो रही है’। मीम में दीपिका एक घोड़े पर बैठी नज़र आ रही हैं । किसी मीम मेकर ने इस फोटो को पॉवरी मीम पर एडिट किया है । एक्ट्रेस ने मीम के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘यह किसने बनाया है?’
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की अपनी दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही है । इस वीडियो में लड़की पहले अपनी कार दिखाती है फिर अपने दोस्तों को दिखाती है और कहती है, ‘ये हमारी कार है…ये हम हैं और ये हमारी पॉवरी हो रही है ।’ इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स को लड़की के पार्टी को पावरी बोलने का तरीका काफी पसंद आया ।
बात करें दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस अभी छपाक मूवी में नज़र आयी थी, जिसमें उन्होंने एक एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका निभाई थी । दीपिका साल 2021 में हॅालिवुड रीमेक ‘द इन्टर्न’ और ’83’ में नज़र आने वाली हैं ।