रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार की शाम एक युवक साइकिल से पहुंचा। रेलवे ट्रैक के किनारे साइकिल खड़ी करने के बाद युवक ने सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। युवक के मौत की खबर उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया। कटका गांव निवासी 23 वर्षीय धनंजय कुमार यादव पुत्र दयाराम यादव मेहनत-मजदूरी कर परिवार के खर्च में हाथ बंटाता था। बुधवार की शाम को वह साइकिल से झूंसी रेलवे स्टेशन के आउटर के पास पहुंचा तथा सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।