सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की सघन जांच जारी है. सीबीआई की जांच रोजाना नया मोड़ लेकर आ रही है. जिसके तहत कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि CBI हर एंगल से सुशांत केस की जांच कर रही है. मामले में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं केस में CBI ने कल रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया. जहां रिया और उनके भाई से करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली. वहीं इस पूरे मामले में एक नई बात सामने आई है. जहां रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाले डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे और उनके परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि डीसीपी पर सुशांत केस में जांच को लेकर सवाल उठते रहे हैं. रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स से ये खुलासा हुआ था कि सुशांत सिंह की मौत के बाद रिया की डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से फोन पर कई बार बातचीत हुई. कॉल डिटेल्स में ऐसी भी जानकारी सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती डीसीपी त्रिमुखे के लगातार संपर्क में थीं. अबतक इस केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इस बीच डीसीपी और उनके पूरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई.