1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा के दयावान जितेंद्र चौहान: संकट में बने गरीबों के मसीहा

आगरा के दयावान जितेंद्र चौहान: संकट में बने गरीबों के मसीहा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा के दयावान जितेंद्र चौहान: संकट में बने गरीबों के मसीहा

आगरा के अंदर जितेंद्र चौहान एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार दयावान फिल्म में दिखाया गया था। जितेंद्र चौहान समय समय पर करीब हर संकट में अपने समाज और लोगों की मदद करने के लिए आगे आते है।

कहते है, जीवन में धन तो खूब कमाया लेकिन उस धन का क्या लाभ जो किसी गरीब के काम नहीं आया। मनुष्य की यही खूबी तो उसे ईश्वर से जोड़ देती है क्यूंकि ईश्वर की यह प्रकृति हर क्षण हमे कुछ ना कुछ दे दी रही है और जो देना जानता है वही सच्चे मायनों में दयावान है।

हमारी संस्कृति में भी हमे बस यही सिखाया गया है कि ” तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा ” और आज यही काम जितेंद्र चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती बबिता चौहान जी कर रहे है। जितेंद्र चौहान ने शुरू से गरीबों के लिए काम किया है और पूरा आगरा इस बात को जानता भी है और मानता है।वही जितेंद्र चौहान जी का परिवार भी रात दिन गरीबों की सेवा में लगा रहता है।

जितेंद्र चौहान जी की धर्म पत्नी बबीता चौहान जी यूपी के ब्रज़ क्षेत्र की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष है वही उसके साथ साथ वो सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहती है और हर दिन गरीबों और असहायों के लिए कुछ ना कुछ करती रहती है। जितेंद्र चौहान जी ने कई अनाथ बच्चों को भी गोद लिया हुआ है जिनका सारा खर्च वही उठाते है। आज से 20 साल पहले कुछ बच्चों को उन्होंने गोद लिया था जो आज अच्छे कॉलेज में इंजीनियरिंग पढ़ रहे है।

देश में इस वक़्त कोरोना का संकट है और ऐसे में गरीब भाइयों के खाने का इंतज़ाम करने की व्यवस्था खुद जितेंद्र चौहान जी ने उठा ली है। आज आज साईं धाम मंदिर राजा मंडी आगरा की ओर से ISBT पर भोजन वितरण शुरू किया गया।

SP City , DSO ने व्यवस्था में सहयोग किया मंदिर की ओर से संरक्षक जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में दिलीप अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, पावस शर्मा, गंभीर गुप्ता ( ननमुन), पंडित अशोक शुक्ला संघ के स्वयंसेवकों एवं अन्य संगठन आदि ने सहयोग किया।

दोपहर बाद राजा मंडी मंदिर पर फल बिस्कुट भोजन पानी का वितरण शुरू हो गया यहां व्यवस्था संजय खण्डेलवाल, महेश जी गोकुल नगर संघ कार्यवाह, मुकुल कुलश्रेष्ठ, संदीप वर्मा, अंकुश अग्रवाल, नरेश, शुभम आदि ने संभाली। रात्रि को भी मंदिर पर भोजन वितरण किया जाएगा।

अगर देखा जाए तो आज समाज के रियल हीरो जितेंद्र चौहान जी जैसे लोग है जिन्होंने इस समाज से जो कुछ भी पाया वो उसे लौटा रहे है। आप भी इनसे प्रेरणा ले और संकट की इस घड़ी में गरीब और बेसहारा मजदूरों की मदद करे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...