1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. डेविड वॉर्नर का तीसरे टेस्ट में भी खेलना मुश्किल

डेविड वॉर्नर का तीसरे टेस्ट में भी खेलना मुश्किल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान डेविड वॉर्नर को ग्रोइन इंजरी का शिकार होना पड़ा था जिसके बाद से वह चोट से उभर रहे हैं। चोट के कारण ही वॉर्नर पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। अब ऑस्ट्रेलियाई कॉच ने बताया है कि वॉर्नर का तीसरे टेस्ट में खेलना अभी पक्का नहीं है। इससे पहले माना जा रहा था कि वॉर्नर बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेल सकते हैं।

वॉर्नर के साथ-साथ विल पुकोवस्की भी अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को बर्न्स के साथ वेड को ओपनिंग के लिए उतारना पड़ रहा है। बर्न्स और वेड की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक बार ही अच्छी शुरुआत दिला पाई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच लैंगर ने कहा – ” वॉर्नर की चोट अब पहले से काफी ठीक है, लेकिन वार्नर तीसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। हम लोग वॉर्नर की फिटनेस को लेकर पूरी सावाधनी बरत रहे हैं। ”

उन्होंने कहा – ” हमें उम्मीद है कि वॉर्नर जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, लेकिन वह कब ठीक होंगे और वह कब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेल पाएंगे यह सिर्फ टाइम ही बता सकता है। ”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉक्सिंग-डे टेस्ट चल रहा है। जिसमें भारत बढ़त बनाए हुए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...