रिपोर्ट: सत्यम दुबे
कोलकाता: कोरोना के दूसरे लहर के कारण देश में हाहाकार मच गया है, हालात ये हो गये हैं कि महामारी से ज्यादा समस्या अस्पतालों में महामारी के कमीं से हो रही है। दूसरे लहर में देश ऑक्सीजन और जरुरी दवाइयों की किल्लत झेल रहा है। देश का कोई भी राज्य हो सभी राज्य में हाहाकार मचा है। यूपी, बंगाल याफिर देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र हर जगह कोरोना संक्रमित लोग ऑक्सीजन की कमीं से जूझ रहे हैं। जिसपर राजनीति भी होने लगी है।
आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक विडियो शेयर कर मनोज तिवारी पर जमकर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जहां एक अस्पताल के बाहर एक बेटी रोते-बिलखते अपने बीमार पिता के लिए मदद की गुहार लगा रही है। अस्पतालों की अव्यवस्था बताते हुए वीडियो में वह कह रही है, ‘दो दिन पहले मेरे पापा को भर्ती कराया है। ऑक्सिजन की कमी हो रही है, आखिरी वक्त पर बता रहे हैं कि ऑक्सिजन खत्म हो रहा है, ऐसा कैसे कर सकते हैं ये लोग।’
Hear this daughter beg for oxygen for her ailing father.
Today, as India suffers from an acute crisis of oxygen & vaccines, @narendramodi should hang his head in shame!
Sir, please let someone deserving guide India out of this disaster. #WeCantBreathe pic.twitter.com/pKzhDhqr6Q
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 22, 2021
विडियो में वह आगे कहती है कि ‘व्यवस्था कराइए, वो लोग मेरे पापा को बाहर निकाल रहे हैं।’ वही एक दूसरी बेटी कह रही है, ‘मैं ऑक्सिजन के लिए इधर-उधर दौड़ रही हैं, अस्पताल वाले नहीं दौड़े हैं, मैं दौड़ी हूं।’ एक अन्य युवती ने कहा, ‘सरकार क्या कर रही है, इतने बड़े अस्पताल को ऑक्सिजन क्यों नहीं सप्लाइ हो रही है।’ आपको बता दें कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां का है लेकिन देश में इस तरह की तस्वीरें कई हिस्सों से सामने आ रही हैं।
TMC नेता मनोज तिवारी ने वीडियो साझा कर ट्वीटर पर लिखा कि, ‘अपने पिता के लिए ऑक्सिजन की भीख मांगती इस बेटी को सुनिए। आज देश ऑक्सिजन और वैक्सीन के गहरे संकट से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सिर शर्म से नीचा कर लेना चाहिए। सर प्लीज, इस आपदा से बचाने के लिए किसी डिजर्विंग को भारत का नेतृत्व करने दीजिए।’