चौबेपुर : देश की सीमा पर बिना अपनी जान के परवाह किये बगैर डटे रहना और खुद अपने परिवार से दूर रहना कितना कष्टदायक होता है। इसके बावजूद भी वे अपने दायित्व का निर्वाहन करते है। हालांकि अगर कोई शख्स किसी जवान के साथ गलत व्यवहार करें, तो सोचों कैसा लगेगा। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर का है। जहां एक CRPF जवान को शराब ना पिलाने के कारण जीप से रौंदा गया। हालत इतनी गंभीर थी की जवान तीन दिनों तक अस्पताल में संघर्ष करता रहा, लेकिन वो जीत नहीं सका।
दरअसल 26 जनवरी को CRPF जवान छुट्टी पर गांव आया था, जिस दौरान ग्राम प्रधान और उसके साथी उसे घर से बुलाकर बाहर ले जाते है और शराब पिलाने को कहते है। फौजी शराब पिलाने से इंकार करता है, जिसके बाद वे लोग जवान की जमकर पिटाई कर देते है। इसके साथ ही वे उसे जीप से भी कुचल देते है। इस मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। साथ ही गंभीर रूप से घायल जवान को रीजेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने तीन दिनों के लंबि संघर्ष के बाद जीवन को अलविदा कह दिया।
आपको बता दें कि पुलिस ने फौजी पत्नी की तहरीर पर प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैं। वहीं दूसरी तरफ फौजी का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचने पर वहां तनाव फैला हुआ है, जिसे लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जबकि अभी तक सभी आरोपी फरार हैं।
बताया जा रहा है कि फौजी की शादी 7 माह पूर्व ही हुई थी, जिसके बाद वो 26 जनवरी को छुट्टी लेकर घर को आया था।