लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के अटिया गांव के पास बुधवार रात आगरा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के निभू गांव निवासी सीतापुर में सिपाही पद पर तैनात रामगोपाल (48) पुत्र भूरा गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा की एम्बुलेंस से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।