उत्तर प्रदेश: फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस ने मैनपुरी जिले के दो इनामी शातिर भाइयों को तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर मैनपुरी जिले से 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
फ्रेंड्स कालोनी थाना प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि 4 जून को पुलिस टीम पचावली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर गांव निवासी रामसिंह के दो बेटों धर्मेंद्र व देवेंद्र के पास चेकिंग में तमंचा व कारतूस बरामद हुए थे। दोनों के खिलाफ थाना में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया।
उनके बारे में जांच की तो पता चला कि दोनों भाई मैनपुरी जिले के शातिर बदमाश हैं। उन पर हत्या के प्रयास समेत अन्य अपराधों के मामले दर्ज है। दोनों पर मैनपुरी जिला पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कपिल कुमार, विनोद कुमार आदि अन्य भी शामिल रहे।