सहारनपुर में एक साल पहले दूसरे वर्ग की युवती से प्रेम विवाह करने वाले युवक की मौत हो गई है। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस शादी के बाद से ही रंजिश रखने वाले युवती पक्ष के लोगों ने उस पर हमला किया और उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से कोर्ट में वाद चल रहा है। इसलिए मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में अभी तक युवक पक्ष की ओर से ही थाना कुतुबशेर क्षेत्र में तहरीर दी गई। मृतक के भाई ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव घाटेड़ा का रहने वाला है। उसके भाई का दूसरे वर्ग की युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। इसके चलते एक साल पहले ही दोनों ने शादी भी कर ली। बाद में दोनों दिल्ली रोड स्थित प्रेम विहार कॉलोनी में रहने लगे थे। लेकिन युवती पक्ष के लोग लगातार रंजिश रखते आ रहे थे। उनका मामला भी कोर्ट में चल रहा था।