बहराइज में दो महिलाओं की लाश घर में ही छत के कुंडे से साड़ी के फंदे से लटकती मिली है। मृतकों के मायके वालों ने हत्या का आरोप जड़ा है। पुलिस ने दोनों लाशे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है।
फखरपुर थाने प्यारेपुर के मजरा दतौली गांव निवासी विपतराम की 20 वर्षीय पत्नी रेनू की लाश शुक्रवार की भोर में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे से लटकती मिली। मृतका का मायका कैसरगंज थाने के हतींसापुर में है। मृतका के भाई व पिता परदेश में हैं। उसके चचेरे भाई सर्वेश कुमार की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की मां लीलावती की तहरीर पर दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
इसी थाने के धर्मापुर में बिट्टा देवी पत्नी प्रमोद कुमार पुत्र बंशी लाल की लाश शुक्रवार भोर लाश छत के कुंडे से साड़ी के फंदे में लटकती मिली। जानकारी पाकर मृतका के मायके वाले बेटी की ससुराल पहुंच गए।
हुजुरपुर थाने के नेवासा निवासी रामसिंह पुत्र सहदेव ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन बिट्टा देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व फखरपुर थाने के धर्मापुर गांव निवासी प्रमोद पुत्र वंशीलाल के साथ हुई थी।