चित्रकूट जिले की सीमा अंतर्गत नया गांव थाना अंतर्गत चित्रकूट सतना मार्ग के पथरा गांव के पास तेज रफतार ट्रैक्टर ने बाइक में रविवार की दोपहर को टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार पुलिस कर्मी प्रबल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको जानकीकुंड अस्पताल भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी नया गांव थाना अंतर्गत मध्य प्रदेश पुलिस कर्मी के पद पर तैनात था। पुलिसकर्मी सम्मन तामील कराने के लिए पथरापालदेव गांव जा रहा था। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। पुलिस कर्मी यूपी क्षेत्र के फतेहपुर जिले के लालगंज गांव का रहना वाला है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।
जिले की सीमा अंतर्गत नया गांव थाना में तैनात पुलिसकर्मी प्रणव रविवार को ड्यूटी के दौरान सम्मन देने के लिए पथरापालदेव बाइक से जा रहा था। जब बाइक चित्रकूट सतना रोड के पथरा गांव के पास पहुंची सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़त हो गई। जिससे पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।