जालौन जिले के उरई में किराए के मकान में रह रहे किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में वह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहां पर चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मां का आरोप है कि उसके बेटे को मकान मालिक ने फांसी लगाकर मार दिया है। कोतवाल शिवगोपाल सिंह का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। किशोर के मुंह से झाग निकल रहा था।