मध्यप्रेदश से बुंदलेखंड में घुसे पाकिस्तानी टिड्डियों के दल ने शनिवार को हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में हमला कर दिया। टिड्डी दल बसेरा, नौहाई, बरेल, मुस्करा खुर्द, बिलरख, इटौरा, देवरा, बकरी आदि गांवों में फसलों को चट करने में लगे हैं।
टिड्डी दल झांसी के घरौंडा क्षेत्र से घुसा है। टिड्डी दल आने की सूचना मिलते ही किसानों के साथ कृषि विभाग के अधिकारी व फायर ब्रिगेड के साथ केंद्रीय टीम ने डेरा डाल रखा है। वहीं टिड्डी दल के हमले ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।