गोरखपुर जिले में गुरुवार को दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एम्स निर्माण की कार्यदाई संस्था का 39 वर्षीय इंजीनियर और एक 28 साल का युवक है। युवक की जांच किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई है।
इसके बाद से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 150 हो गई है। इसमें से 68 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 8 की मौत हुई है। जबकि 74 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक एम्स के एक डॉक्टर के ऋषिकेश में पॉजिटिव मिलने के बाद एम्स के 15 डॉक्टरों समेत कुल 35 लोगों के नमूने स्वास्थ्य विभाग ने लेते हुए जांच के लिए आरएमआरसी भेजा था। जहां पर गुरुवार को एम्स के 34 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।