उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे 24 यात्री घायल हुए। पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया।
हादसा सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गागेमऊ के पास हुआ। यात्री दिल्ली से बिहार के नालंदा क्षेत्र में जा रहे थे। बस में कुल 32 लोग सवार थे। दिल्ली एन 208 श्यामनगर निवासी राजेश बस चला रहा था।
दूसरा चालक रोशनलाल भी साथ था। एसडीएम जयकरण ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली हालांकि तब तक घायलों को बेड ना मिलने की वजह से जमीन पर ही उनका इलाज शुरू किया गया।