1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी में कोरोना का कहर, पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव

मैनपुरी में कोरोना का कहर, पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मैनपुरी में कोरोना का कहर, पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव

मैनपुरी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को जनपद में अलग-अलग स्थानों से पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब कुल संख्या 141 हो गई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमण से 63 लोग ठीक हुए हैं। पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को 70 मरीजों के सैंपल और जांच के लिए भेजे गए हैं।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली से आने वाले पांच प्रवासियों सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। रविवार की रात 266 सैंपलों की रिपोर्ट मिली थी। इनमें औंछा के विक्रमपुर में दिल्ली से आया एक युवक कोरोना संक्रमित निकला। भोगांव के मोहल्ला मिश्राना निवासी दिल्ली से आया युवक भी कोरोना संक्रमित निकला। गांव रकरी में दिल्ली से लौटे एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...