1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज बारिश होने की संभावना, कुछ इलाकों में हल्की बारिश

आज बारिश होने की संभावना, कुछ इलाकों में हल्की बारिश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आज बारिश होने की संभावना, कुछ इलाकों में हल्की बारिश

 राजधानी वासियों को रविवार को उमस और तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग   के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दोपहर बाद लखनऊ   के कुछ इलाकों में बदली छाने, हल्की बारिश और बौछार पड़ने के आसार हैं. यही नहीं आने वाले हफ्ते में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. 19 जून तक बदली और फुहारों की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी. इसके बाद 20 जून तक मानसून  बिहार के रास्ते यूपी में प्रवेश करेगा.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज तराई और पश्चिम के कई जिलों में आंधी-बारिश की भी संभावना हैं. तराई के जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और पश्चिम यूपी के मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बिजनौर, ललितपुर, अमरोहा, संभल और कासगंज में दोपहर तक आंधी बारिश की संभावना जताई गई है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...