1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर में बदमाशों ने पूर्व प्रधान गोली मारकर की हत्या

बुलंदशहर में बदमाशों ने पूर्व प्रधान गोली मारकर की हत्या

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बुलंदशहर में बदमाशों ने पूर्व प्रधान गोली मारकर की हत्या

बुलंदशहर में बदमाशों ने कार सवार एक पूर्व प्रधान की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना को पूर्व मंत्री के आवास के समीप अंजाम दिया गया। मृतक थाना खानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है।

सोमवार रात करीब 10 बजे कोतवाली देहात की यमुनापुरम कॉलोनी में पूर्व के आवास के सामने कुछ लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और वाहनों से फरार हो गए। कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।  मृतक की शिनाख्त संजीव उर्फ संजय प्रधान पुत्र राजवीर निवासी गांव जाडोल के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक गांव जाडोल का प्रधान रह चुका है और थाना खानपुर का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...