बस्ती जिले में मंगलवार को दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये दोनों दिल्ली से आए थे। अब तक जिले में कोरोना के कुल 234 केस मिल चुके हैं। इसमें से 100 रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर जा चुके हैं। वहीं दस की मौत हो चुकी है। ऐसे में जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 224 है। दोनों संक्रमितों को जिला अस्पताल से रुधौली स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है।
जिले में एक मई से गैर प्रांतों से अब तक करीब 98 हजार लोग आ चुके हैं। अब तक 6269 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 5875 के नमूनों की रिपोर्ट मिल चुकी है।