1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बस्ती में दो युवक को कोरोना, संक्रमितों की संख्या 224 हुई

बस्ती में दो युवक को कोरोना, संक्रमितों की संख्या 224 हुई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बस्ती में दो युवक को कोरोना, संक्रमितों की संख्या 224 हुई

बस्ती जिले में मंगलवार को दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये दोनों दिल्ली से आए थे। अब तक जिले में कोरोना के कुल 234 केस मिल चुके हैं। इसमें से 100 रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर जा चुके हैं। वहीं दस की मौत हो चुकी है। ऐसे में जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 224 है। दोनों संक्रमितों को जिला अस्पताल से रुधौली स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है।

जिले में एक मई से गैर प्रांतों से अब तक करीब 98 हजार लोग आ चुके हैं। अब तक 6269  लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 5875 के नमूनों की रिपोर्ट मिल चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...