1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, गाजीपुर में 15 और कोरोना पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, गाजीपुर में 15 और कोरोना पॉजिटिव मिले

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, गाजीपुर में 15 और कोरोना पॉजिटिव मिले

सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के चार नए केस मिले हैं। इनमें बिजनौर में आज दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मुजफ्फरनगर में छह नए कोरोना केस मिले हैं। जबकि बागपत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 188 है। जिले में आज कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। शामली में भी आज कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है।

फिरोजाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मरीज मिले हैं। इससे जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 452 हो गया है। इनमें 303 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

गाजीपुर जिले में बड़ी संख्या में कोराना संक्रमित मरीजों के मिलने का क्रम शनिवार को भी बना रहा। दोपहर में आई 230 लोगों की रिपोर्ट में कुल 15 पॉजिटिव मिले, इसमें एक महिला भी शामिल है। इन मरीजों में दो को छोड़कर बाकी 13 प्रवासी हैं। अब जिले में मरीजों की कुल संख्या 273 हो गई जिसमें से 110 सक्रिय है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...