यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हरदोई जिले में कोरोना का एक और मरीज बढ़ गया है। कोरोना संक्रमित महिला दिल्ली से परिवार के आठ लोगों के साथ आई थी।
हरदोई में अब कुल संक्रमितों की संख्या 125 हो गई है जिनमें 75 एक्टिव केस हैं। पूर्व में संक्रमित मिले सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं।