1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहन की शादी में भाई की उठी अर्थी, करंट लगने से हुई मौत

बहन की शादी में भाई की उठी अर्थी, करंट लगने से हुई मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बहन की शादी में भाई की उठी अर्थी, करंट लगने से हुई मौत

सीतापुर में रामपुर कला क्षेत्र में शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जब बारात आने से पहले घर में दुल्हन के चचेरे भाई की मौत हो गई। चचेरा भाई घर में बिजली का तार सही कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। आनन-फानन में परिजन  उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रामपुर कला थाना क्षेत्र के असैसा गांव निवासी तुलसीराम यादव की पुत्री की बारात रविवार की रात को आनी थी। बारात बिसवां क्षेत्र के सरैंया मिर्जापुर से आ रही थी। बारात के स्वागत की तैयारियां चल रहीं थी। नाते, रिश्तेदार सभी घर में मौजूद थे। रात करीब नौ बजे बजे विवाहिता का चचेरा भाई विपिन यादव (18) पुत्र हनुमान बिजली तार सही कर रहा था। तभी उसे करंट लग गया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर सीएचसी पहला पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...