मशहूर एक्टस आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में आमिर को लेकर एक खास खबर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से सामने आई है।
जी हां आमिर खान के खिलाफ दायर हुई एक क्रिमिनल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ये याचिका 2015 में एक्टर के खिलाफ दायर उस वक्त की गई थी जब एक्टर ने असहिष्णुता के बारे में विवादित बयान दिया था।
आमिर खान ने कहा था कि देश में असहिष्णुता का दायरा बढ़ता जा रहा है। उनकी पत्नी किरण राव उनसे कहती हैं कि भारत में वह रहना सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए। एक्टर के इस बयान के बाद से चारों तरफ उनकी काफी आलचोना भी हुई थी।
एक्टर द्वारा दिए गए इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ रायपुर के रहने वाले एक शख्स दीपक दीवान ने केस दर्ज किया था। ये केस निचली अदालत में फाइल किया गया था।
जिसके बाद निचली अदालत ने ये केस खारिज कर दिया था। जिसके बाद दीपक दीवान ने ही छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर पहले सुनवाई की जिसके बाद अब उसे खारिज कर दिया गया।