1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उन्नाव में कोरोना का संकट, बीएसएफ एक जवान सहित दो कोरोना संक्रमित

उन्नाव में कोरोना का संकट, बीएसएफ एक जवान सहित दो कोरोना संक्रमित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उन्नाव में कोरोना का संकट, बीएसएफ एक जवान सहित दो कोरोना संक्रमित

उन्नाव: जिले में बीएसएफ एक जवान सहित दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों को एंबुलेंस से बिछिया कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएसएफ जवान पुरवा तहसील के गांव मोहगवां का है। जबकि दूसरा संक्रमित हसनगंज तहसील के गांव गागन का निवासी है। दोनों संक्रमितों के संपर्क में रहे 24 लोगों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया गया है। गांव में सैनिटाइजेशन व चूने का छिड़काव कराया गया है। हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित कर बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को सील किया है।

पुरवा तहसील के ब्लॉक हिलौली के गांव मोहगवां निवासी 30 वर्षीय युवक बीएसएफ में 177 बटालियन का जवान है। इस समय उसकी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में तैनाती थी। वह दिल्ली में ही प्राइवेट नौकरी करने वाले अपने 25 वर्षीय चचेरे भाई के साथ बाइक से घर आ रहा था। बुधवार देर रात बिठूर में दोनों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सैंपल लिया गया और नाम, पता, फोन नंबर दर्ज कर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को होम क्वारंटीन रहने की सलाह देकर घर भेज दिया गया था।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...