1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना : एक दिन में मिले 10 हज़ार से अधिक मरीज

महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना : एक दिन में मिले 10 हज़ार से अधिक मरीज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना : एक दिन में मिले 10 हज़ार से अधिक मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। राज्य में सिर्फ एक दिन में 10,576 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं कोरोना महामारी से राज्य में 280 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में बुधवार को 5552 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,607 हो गई, जिसमें 1,87,769 रिकवर और 12,556 मौतें शामिल हैं।

यह पहली बार है कि इस राज्य में एक दिन में 10 हज़ार से अधिक मरीज मिले है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इन मरीजों की संख्या बढ़ती जाएगी।

अगर बात करे मुंबई की तो कल 1310 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 4,678 पहुंच गया है वहीं मुंबई में 5875 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...