भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में एक लाख N95 मास्क बांटने का एलान किया है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा कि, ये सभी मास्क दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में बांटे जाएंगे।
इसके अलावा, कंपनी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जैसे संस्थानों के डॉक्टर्स को स्पेशल सूट भी देगी। कंपनी ने कहा कि, कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर सरकार के आदेश को मानते हुए एमआई होम, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, वेयरहाउस, सर्विस सेंटर को लॉकडाउन किया गया है। सभी एमआई होम पर डिलवरी ऑल कॉल की सेवा शुरू की गई है जिसके जरिए शाओमी के फोन की डिलीवरी की जाएगी।
गौरतलब हो कि 23 मार्च (आज) शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 9एस लॉन्च किया है। इस फोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया गया है।