कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते दुनिया के सभी खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है। बता दे, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 का रद्द होना पहले लगभग तय माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य रिचर्ड डिक पाउंड ने बताया कि, इसको लेकर सहमति बन गई है कि महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आईओसी ने टोक्यो ओलंपिक को 24 जुलाई से आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया था।
उन्होंने कहा, ‘जितना मैं जानता हूं, ओलंपिक अपने तय समय पर नहीं होगा’। वहीं इससे पहले सोमवार की सुबह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी ओलंपिक के टलने के संकेत दिए थे। वहीं कनाडा ने कोरोना वायरस की वजह से अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक में भेजने से मना कर दिया था।
मगर आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे कोरोनो वायरस की महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक स्थगित करने को कहा है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने सोमवार को माना कि कोविड-19 से खतरे को देखते हुए ओलंपिक को स्थगित करने पर फैसला लिया है।