कोरोना वायरस के चलते अगर मरीज की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार भी उसी जगह के आसपास होगा। कोरोना के कहर देश में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में एक महिला मरीज की मौत होने के बाद उसके अंतिम संस्कार के दौरान सामने परेशानी के बाद सरकार ने अंतिम संस्कार व पोस्टमार्टम पर गाइडलाइन जारी की है।
मृतक के परिजनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बताया जाएगा कि सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाना कितना जरूरी है। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शवों के अंतिम संस्कार को लेकर इन दिशा निर्देशों को सभी राज्य में भेजा जा चुका है। शवों के अंतिम संस्कार से संक्रमण नहीं फैलता है लेकिन इसके लिए सावधानियां बरतना भी जरूरी है।