1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस: विदेश यात्रा पर रोक के बावजूद डेविड वार्नर भारत आने को तैयार

कोरोना वायरस: विदेश यात्रा पर रोक के बावजूद डेविड वार्नर भारत आने को तैयार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस: विदेश यात्रा पर रोक के बावजूद डेविड वार्नर भारत आने को तैयार

देश में बढते कोरोना के खतरे को देखते हुए खेल मंत्रालय ने आईपीएल सीजन-13 को 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं आईपीएल में चुने गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की विदेश यात्रा पर वहा की सरकार ने रोक लगा दी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत आने को तैयार है।

बता दे, वार्नर के मैनेजर ने गुरुवार को कहा कि अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वार्नर हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, भले ही दुनिया भर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहे। मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ‘द ऐज’ से कहा है कि अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो डेविड वॉर्नर इसमें खेलना चाहेंगे। मालूम हो कि दुनियाभर में टूर्नामेंट या तो रद्द हो रहे हैं या तो स्थगित हो रहे हैं।

वहीं इससे पहले कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने खिलाड़ियों को साफ कह दिया था कि इस माहौल में विदेश यात्रा करना सही नहीं है। ऐसे में वॉर्नर का आईपीएल के लिए भारत आना अपने-आप में एक बड़ी बात है। बता दे, आईपीएल में डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...