1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना: इटली के एक पर्यटक की जयपुर में हुई मौत, डॉक्टर ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत

कोरोना: इटली के एक पर्यटक की जयपुर में हुई मौत, डॉक्टर ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना: इटली के एक पर्यटक की जयपुर में हुई मौत, डॉक्टर ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है और सरकार लगातार इसपर काबू पाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। वहीं, कोरोना वायरस की चपेट में आए इटली के एक पर्यटक की जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मौत हो गई है। हालांकि अस्पताल ने कहा है कि, 69 वर्षीय पर्यटक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पर्यटक कोरोना से संक्रमित था लेकिन वह ठीक हो चुका था।

भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या शुक्रवार को 200 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो 20 लोग ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं।

गौरतलब हो कि, कोरोना वायरस की वजह से पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अब तक 20 राज्यों में यह वायरस पहुंच चुका है और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या सहसे ज्यादा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...