1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस: 24 घंटे में आए 1553 नए मामले, 26 की हुई मौत-स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस: 24 घंटे में आए 1553 नए मामले, 26 की हुई मौत-स्वास्थ्य मंत्रालय

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस: 24 घंटे में आए 1553 नए मामले, 26 की हुई मौत-स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोरोना से जुड़े नए आकड़े सामने रखे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 36 लोगों की मौत हो गई है। इनके बाद अब देश में कुल 17265 मामले हो गए है। वहीं 543 लोगों की अब तक इस संक्रमण मौत हो चुकी है जो बेहद ही दुःखद है।

हालांकि अच्छी बात यह है कि देश के कई जिले कोरोना मुक्त हो गए इनमें पुडुचेरी का माहे, कर्नाटक का कडागू और उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में पिछले 28 दिनों से एक भी मामला सामने नहीं आया है।

इसी बीच 59 जिले ऐसे भी है जिनमें 14 दिनो से एक भी कोरोना संक्रमण का नया केस सामने नहीं आया है। लेकिन बावजूद इसके अभी भी चिंता की बात यह है कि सामने आए संक्रमितों के 80 फीसदी मामले ऐसे है, जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...