1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना के टीके का लंबा हो सकता है इंतजार : गर्मियों से पहले उपलब्ध नहीं होगा टीका

कोरोना के टीके का लंबा हो सकता है इंतजार : गर्मियों से पहले उपलब्ध नहीं होगा टीका

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना के टीके का लंबा हो सकता है इंतजार : गर्मियों से पहले उपलब्ध नहीं होगा टीका

कोरोना नाम की महामारी को आए एक साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक इस बीमारी की कोई दवाई नहीं आई है। पूरी दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनिया इस बीमारी के लिए टीके का निर्माण करने में लगी हुई है लेकिन अभी तक किसी को भी सफलता हाथ नहीं लगी है।

भारत की 3 दवा कंपनिया भी इस कोरोना की वैक्सीन बनाने के कार्य में लगी हुई है। देसी वैक्सीन का ट्रायल आखिरी फेज में है वहीं सीरम इंस्टिट्यूट ऑक्सफ़ोर्ड के साथ मिलकर दवाई बना रहा है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का एक अहम बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड कोविड-19 का टीका अगले वर्ष फरवरी तक और आम लोगों के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होना चाहिए। इसी बीच उन्होंने टीके की कीमत के बारे में बात करते हुए कहा कि टीके की कीमत 500 रूपये के आस पास होनी चाहिए।

इसके अलावा कल स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी प्रेस वार्ता में बताया कि अगले तीन-चार महीनों में कोविड-19 का टीका तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य कर्मी, जो कोरोना योद्धा हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

फिर 65 साल से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी और फिर 50-65 साल की आयु वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद 50 साल से कम उम्र के लोग जिन्हें अन्य बीमारियां हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...