1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कोरोना अपडेट 22 मार्च: मृतकों की संख्या हुई 7, कई राज्यों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोना अपडेट 22 मार्च: मृतकों की संख्या हुई 7, कई राज्यों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना अपडेट 22 मार्च: मृतकों की संख्या हुई 7, कई राज्यों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

आज पीएम मोदी जी के आह्वान पर किया गया जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा लेकिन कोरोना का ख़तरा बरकरार है, खुद पीएम ने ट्वीट कर लोगो से कहा की ये सब लम्बी लड़ाई की एक शुरुआत मात्र है वही देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है।

रात नौ बजे के आकंड़ो के मुताबिक देश में सात लोगों की मौत हो चुकी है वही मरीजों का आंकड़ा 350 को पार कर गया है और यह बढ़ता जा रहा है ! हालांकि कल के मुकाबले आज नए मरीज कम मिले है। आज सिर्फ 26 मरीज मिले है वही कल यानी 21 मार्च को यह संख्या 70 के पार थी।

कर्नाटक के भटकल में 22 साल के एक युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। युवक 19 मार्च को दुबई से लौटा था। वही दिल्ली में भी पिछले दो दिनों में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 70 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

वही ताजा अपडेट यह है की दिल्ली, पंजाब, आंध्रा, तेलंगाना जैसे कई राज्यों में इस वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक लॉकडाउन  कर दिया गया है, इस अवधि तक सिर्फ जरुरी चीज़ों के लिए ही लोग घर से बाहर निकल पाएंगे वही एक जगह पांच से ज्यादा लोगों के जुटने पर भी पाबंदियां लगा दी गयी है।

वही आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे लोगों से ताली-थाली बजाकर डॉक्टरों, नर्सों और हेल्थकेयर कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने की अपील को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...