भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं. वही कोरोना से अब तक 983 संक्रमितों की मौत भी हुई है. 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 54,849 लोगों की जान गई है. देश में अब भी 6,92,028 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की 74.30 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.54 प्रतिशत है. देश में 20 अगस्त को 8,05,985 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक 3,34,67237 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. देश के कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे