देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 80 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं। 24 घंटे में कोरोना के 49 हजार 881 नए मरीज मिले और इस दौरान 517 लोगों की जान गई।
इस ही के साथ देश में कोरोना की कुल संख्या 80 लाख 40 हजार 203 हो गई है। संक्रमण से अब तक 1 लाख 20 हजार 527 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 73 लाख 15 हजार 989 लोग ठीक हो चुके हैं।
एक्टिव केस अभी 6 लाख 3 हजार 687 हैं। जो कुल मामलों का 7.64 प्रतिशत है। वहीं, दिल्ली में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 5,673 केस मिले हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से हर दिन करीब 4 हजार केस मिले रहे थे।
बिहार में बुधवार को 780 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1073 लोग रिकवर हुए और 4 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 14 हजार 163 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 4 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते अब तक 1069 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के नए मामलों का सारा रिकॉर्ड टूट गया. पिछले 24 घंटों में यहां 5673 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,70,014 हो गई। इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी 9.37 % हो गई है। यहां रिकवरी रेट- 90.33% है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 7.93% और मृत्यु दर 1.73% है।
देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर केंद्र सरकार को टेंशन दे रही है। बुधवार को जो नए मामले सामने आए, उनमें से करीब 50 फीसदी केवल 5 राज्यों- केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली से थे।
केंद्र ने कहा कि उसका फोकस उन राज्यों पर हैं जहां मामले बढ़ रहे हैं। उन 5 राज्यों के अलावा 5 राज्य और हैं जहां एक्टिव केसेज देश में सबसे ज्यादा हैं। इनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का नाम शामिल है।