देश की राजधानी दिल्ली कोरोना से जमकर जंग लड़ रही है। एक और मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 80 फीसदी को पार कर गयी है वहीं एक और प्लाज्मा बैंक की शुरुआत सरकार करने जा रही है।
आपको बता दे कि दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 80% के पार पहुंच गया है। यानी यहां 10 में से 8 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कल दिल्ली में 1200 के ऊपर मरीज मिले है और 1300 के ऊपर ठीक हुए है।
दिल्ली में लगभग 91 हज़ार मरीज ठीक हो गए है और सिर्फ 19 हज़ार एक्टिव केस रह गए है। वहीं लोक नायक अस्पताल में दूसरे प्लाजमा बैंक की तैयारी पूरी हो गई है।
बता दे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्लाजमा बैंक का उद्घाटन करनेवाले हैं। गौरतलब है कि ILBS के प्लाजमा बैंक में अब तक 250 लोगों ने अपना प्लाजमा डोनेट किया है।