कोरोना वायरस प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कल एक ही दिन में 200 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 4000 को पार कर गई है और ऐसे में अब सरकार कुछ सख्त कदम उठाने पर मजबूर हो गई है।
आपको बता दे कि सरकार ने एक निर्णय लिया है जिसके कारण अब देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
इन चार जिलों में सख्त लॉकडाउन रहेगा लेकिन आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लॉकडाउन का फैसला सरकार ने उन्हीं जिलों के लिए किया है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से आ रहे हैं।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार की ओर से जारी एसओपी में पहाड़ी जिलों को इससे छूट दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बारे में कहा है कि कोविड—19 के मामलों में कमी लाने के लिए एक ही समाधान है कि अंतराल बनाया जाए और संक्रमण चक्र को तोड़ा जाए।