उत्तर प्रदेश में बाहरी राज्यों की तुलना में बड़ी ही तेजी के साथ कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में उपचारित 2327 कोरोना के मरीज बिल्कुल ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में एक्टिव 1718 केस हैं। संक्रमण के 4140 मामले हैं, जबकि अब तक 95 लोगों की मौत हुई है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि ज्यादातर पाजीटिव केस दूसरे राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों के हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 5612 सैंपल की टेस्टिंग हुई, इसमें 420 पूल टेस्ट किया गया। 2100 सैंपल जांचे गए, जिसमें 59 पूल पाजीटिव आए।
उन्होंने कहा कि आशा वर्कर घर-घर जाकर रिपोर्ट तैयार कर रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक अगर लक्षण रहित हैं तो उनके 21 दिन के होम क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है। अगर कोई लक्षण पाए जाते हैं, तो उनकी जांच की जाती है।
संक्रमित होने पर उनका इलाज किया जा रहा है। इसके लिए हर गांव में आशा वर्कर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 21 दिन के होम क्वारंटीन को कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसके लिए मोहल्ला और ग्राम निगरानी समितियां मजबूती के साथ काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लोग बिल्कुल न घबराएं। अधिकांश लोग इस बीमारी को हराकर अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर पहुंच रहे हैं।