देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना के कुल मामले 30 लाख के पार पहुंच गए हैं. और आज देश में कोरोना के केस में सबसे बड़ा उछाल आया है. एक दिन में सबसे ज्यादा 70 हजार 488 नए केस सामने आए हैं और 918 लोगों की मौत हुई है…वहीं देश में कोरोना से अबतक 56 हजार 846 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि ठीक सही वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अबतक देश में 22 लाख 79 हजार 900 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 30 लाख 43 हजार 436 हो गई है. साथ ही कोरोना के एक्टिव केस 7 लाख 6 हजार 138 बचे हैं. देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में मचाया है. जहां पर 6 लाख 71 लाख 942 केस हैं और 21 हजार 995 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 14 हजार 492 नए मामले सामने आए और 297 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में कोरोना के 1 लाख 69 हजार 516 एक्टिव केस हैं. और अबतक 4 लाख 80 हजार 114 लोग ठीक हो चुके हैं.