1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय टीम सपोर्टिंग स्टाफ सहित कोरोना नेगेटिव

भारतीय टीम सपोर्टिंग स्टाफ सहित कोरोना नेगेटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारतीय टीम सपोर्टिंग स्टाफ सहित कोरोना नेगेटिव

बायो बबल मांमले में फंसे भारत के पांच खिलाडियों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही पूरी भारतीय टीम की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। टीम इंडिया आज मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना होगी।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पांच क्रिकेटर- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ खेल सकते हैं। इन पांचों खिलाड़ियों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जांच शुरू की और पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया ह।है।

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई इसे लेकर व्यवहारिक तरीका आपनाएगी और पांचों खिलाड़ियों को बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने के कारण जुर्माना लगाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों को सजा नहीं दे सकती क्योंकि यह खिलाड़ी उसके कर्मचारी नहीं हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...