1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत में कोरोनाः पिछले 24 घंटे में 96424 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार

भारत में कोरोनाः पिछले 24 घंटे में 96424 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारत में कोरोनाः पिछले 24 घंटे में 96424 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 52 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं अच्छी बात यह है कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 41 लाख से ज्यादा हो गई है, साथ ही जांच में तेजी आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 1,174 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84,372 हो गई है। जो कि बेहद दुःखद है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 52,14,678 हो गए है।

आंकड़ो के मुताबिक देश में 10,17,754 सक्रिय मामले है जिनका उपचार चल रहा है। जबकि 41,12,552 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैै। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर 78.64 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.63 फीसदी हो गई है। वहीं 19.73 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 17 सितंबर तक कोरोना के कुल 6,15,72,343 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 10,06,615 नमूनों की जांच गुरूवार को की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...