1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली में कोरोना : एक्टिव केस बढ़कर 40 हजार के पास ! पढ़िए

दिल्ली में कोरोना : एक्टिव केस बढ़कर 40 हजार के पास ! पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली में कोरोना : एक्टिव केस बढ़कर 40 हजार के पास ! पढ़िए

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अभी भी समस्या बना हुआ है। आपको बता दे कि प्रदुषण के कारण दिल्ली में कोरोना का डबल अटैक हो रहा है। दरअसल पिछले कुछ दोनों से मौत की संख्या भले ही 100 के नीचे बनी हुई है लेकिन दूसरे राज्यों के मुकाबले देखा जाए तो यह संख्या भी अधिक है।

आपको बता दे, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,482 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 98 मरीजों की मौत हो गई जो की एक चिंताजनक आकंड़े है। पिछले 24 घंटों में 5,937 मरीज कोरोना से ठीक हुए और इस तरह से दिल्ली में अब तक कुल 5,56,744 मामले सामने आ चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 98 लोगों की मौत हो गई. जिससे अब तक यहां पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़़ा बढ़कर 8,909 हो गया। इससे एक दिन पहले कोरोना से 99 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 64,455 टेस्ट हुए जिसमें 28,100 RT-PCR और 36,355 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक राजधानी में कुल 61,04,158 टेस्ट हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि केजरीवाल सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत सिस्टम मौजूद है। कोरोना वैक्सीन जैसे ही मिलेगी पूरी दिल्ली को कुछ ही हफ्ते में इसे पहुंचा दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...