आगरा : ताजगंज निवासी 70 वर्षीय सांस रोगी की गुरुवार को मृत्यु होने से कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 135 हो गई है।
53 नए मरीज भी मिले हैं। इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6579 पर पहुंच गया है।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि मृतक रोगी पुरानी सांस की बीमारी से ग्रस्त था। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका श्वसन तंत्र खराब होने से बृहस्पतिवार को मृत्यु हो गई।
53 नए मरीज और मिलने से कुल मरीज 6579 हो गए हैं। इनमें 5919 लोग ठीक हो गए हैं।
जिले में 525 कोरोना संक्रमित का उपचार चल रहा है। जिले में 228765 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
प्रति 100 संक्रमितों में 90 मरीज ठीक हो रहे हैं जबकि दो मरीजों की मृत्यु दर है। प्रति 100 सैंपल टेस्ट में तीन मरीज संक्रमित मिल रहे हैं।