1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना इफ़ेक्ट: मुख्यमंत्री ने कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन का किया दौरा

कोरोना इफ़ेक्ट: मुख्यमंत्री ने कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन का किया दौरा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना इफ़ेक्ट: मुख्यमंत्री ने कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन का किया दौरा

{ लखनऊ से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट }

कोरोना वायरस को लेकर मचे कोहराम के बीच उत्तर प्रदेश सरकार हाई एलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने राजधानी के साथ साथ प्रदेश के सभी जनपदों में कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री स्वयं कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन में बनाये गए संक्रामक कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाये गए कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस से निपटने के लिए उपकरणों की जांच की और कोरोना के साथ साथ किसी भी प्रकार की संक्रमित बीमारी की सूचना आने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

corona-effect-chief-minister-visits-health-building-in-kaiserbagh
कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते योगी जी

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वो हर प्रकार के कदम उठाए है जो भारत सरकार द्वारा जारी एडवाजरी को लेकर था प्रधानमंत्री जी बार बार इस बारे में कह रहे है कि उपचार से जरूरी बचाव है।

इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने जागरुकता के लिए होर्डिंग के माध्यम से प्रदेश की सभी 60 हजार ग्राम पंचायतों 653 से अधिक नगर निकायों 1लाख 58 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा स्कूलों माध्यमिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सभी अस्पतालों, एअरपोर्ट जैसे सभी सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई है।

corona-effect-chief-minister-visits-health-building-in-kaiserbagh
अधिकारियों को दिशा निर्देश देते योगी जी

मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचने वाले मास्क व अन्य उपकरणों की कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने जनता से अपील की है कि सभी को मास्क पहनने की आवयश्कता नही है।

जो लोगो इस मुहिम में लगे है और जो इससे पीड़ित है वहीं लोग इसे पहने जो स्वास्थ्य और सामान्य लोग है वो लोग इसे न पहनें और भय न फैलाने की अपील की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...